इंडियन बाज़ न्यूज़….भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शनिवार को रायपुर पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत गुढ़यारी के पहाड़ी चौक पर चाय पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें रायपुर पश्चिम के राजेश मूणत ने खुद चाय बनाकर लोगों की पिलाई और उनसे जानने का प्रयास किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल जनता को कैसा लग रहा है। श्री मूणत ने कहा, यह भारत का स्वर्णिम काल है, जहां पूरा विश्व नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की।
सराहना कर रहा है और देश आज आगे जा रहा है। इन 10 सालों में श्री मोदी ने युवा वर्ग को बहुत सी योजनाओं के माध्यम से रोजगार देने, शिक्षा जगत में परिवर्तन कर विकसित भारत की कल्पना को साकार किया है। माताओं और बहनों को उज्ज्वला गैस योजना, किसानों के खाते में वार्षिक 6 हजार डालने का कार्य हो या प्रत्येक वर्ग को उसका पक्का मकान दिलाने का काम हो, चाहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करने का काम हो चाहे, धारा 370 खत्म कर जम्मू कश्मीर को भारत माता का मुकुट बनाने का काम हो, ऐसी कई कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग का मोदी ने ध्यान रखा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमित मैशेरी रितेश मोहरे, गोविंदा गुप्ता, विशाल पांडेय समेत सैकड़ों युवा शामिल हुए।
