तेज तर्रार एसआई पंत बने कोटाबाग चौकी प्रभारी।
जाहिद हबीबी
कालाढूंगी। नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा जिले में कई कई तबादले किए गए हैं। इसी में कोटाबाग चौकी प्रभारी के रूप में तैनात उप निरीक्षक विजय कुमार को चौकी प्रभारी धानाचूली बनाया गया है, जबकि थाना बेतालघाट में तैनात तेज तर्रार उप निरीक्षक रमेश चंद्र पंत को कोटाबाग चौकी का प्रभार दिया गया है। रमेश चंद्र पंत पहले भी थाना कालाढूंगी में बतौर उप निरीक्षक तैनात रह चुके हैं।