भीमताल-हल्द्वानी मार्ग में मिला कालाढूंगी निवासी का शव।
हत्या हुई याआत्महत्या की पुलिस जांच में जुटी ।
जाहिद हबीबी।
नैनीताल। भीमताल हल्द्वानी मार्ग स्थित सुसाइड प्वाइंट पर रविवार को खाई में एक युवक का शव पड़ा मिला है। यह शव कालाढूंगी के बैलपड़ाव निवासी का बताया जा रहा है। पुलिस प्रथम दृष्टया घटना को आत्महत्या मान रही है। मृतक की स्कूटी सड़क पर खड़ी मिली है। एसओ विमल मिश्रा ने बताया कि रविवार की सुबह उन्हें सूचना मिली की सोसाइड प्वाइंट की खाई में किसी व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को खाई से निकाला। पुलिस ने बताया मृतक व्यक्ति की शिनाख्त कालाढूंगी थानांतर्गत ग्राम बंदरजूड़ा बैलपड़ाव निवासी हरीश मेहरा उम्र 36 पुत्र पूरन मेहरा के रूप में हुई है। पुलिस की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि मृतक अपनी पत्नी व बच्चों के साथ हल्द्वानी में किराये पर रहकर फूड वेन का कार्य करता था। कोरोना काल के समय से रोजगार नहीं होने से वह परेशान था। पुलिस ने बताया यह मामला हत्या या आत्माहत्या से जुड़ा है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।