एसआई की इंस्टाग्राम आईडी बनाकर पैसों की मांग।
जाहिद हबीबी।
हल्द्वानी। उत्तरखंड पुलिस में उप निरीक्षक वर्तमान में हल्द्वानी में तैनात सुशील जोशी के नाम से किसी अज्ञात द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से मैसेज कर पैसों की मांग की जा रही है। एसआई सुशील जोशी के नाम से इंस्टाग्राम पर यह आईडी बनाई गई है और उनका फोटो भी लगाया गया है। इसी आईडी के माध्यम से कई लोगों से पैसों की मांग की जा रही है। इसका पता चलने पर एसआई सुशील जोशी ने सोशल मीडिया पर ही एक मैसेज करते हुए लोगों से अपील की है कि लोग ऐसे किसी व्यक्ति के झांसे में न आएं। उनके नाम से और उनकी फोटो लगाकर परिचित लोगों से पैसों की मांग की जा रही है। उन्होंने बताया कि मामले की साइबर क्राइम के माध्यम से भी जांच की जा रही है।