बरहैनी रेंज में तस्करों ने काट डाले सागौन के पेड़।
रेंजर गौतम के जाते ही लकड़ी तस्कर हुए सक्रिय।
जाहिद हबीबी।
कालाढूंगी। तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर की बरहैनी रेंज में तैनात रहे तेज तर्रार रेंजर रूप नारायण गौतम के यहां से जाते ही लकड़ी तस्करों के हौसले बुलंद हो गए हैं। रेंजर गौतम के नाम से कांपने वाले लकड़ी तस्करों ने बरहैनी रेंज की दक्षिणी बीट से सागौन के तकरीबन 8 पेड़ों पर आरी चला दी। बहरहाल रेंजर प्रदीप असगोला ने अपनी टीम के साथ बाजपुर की एक आरा मशीन से तस्करों के द्वारा काटी गई लकड़ी को बरामद कर लिया। आरा मशीन में छापेमार करने वाली वन टीम में रेंजर प्रदीप असगोला, जय प्रकाश यादव, दीपक नेगी, दीपक सिंह, पंकज रावत आदि उपस्थित रहे।