प्रशासन की चौपाल में अधिकारी पहुंचे, फरियादी गायब।

कोटाबाग के चक पतलिया में हुआ था आयोजन।

जाहिद हबीबी।

कालाढूंगी। नैनीताल डीएम के निर्देशन में ग्रामीण स्तर पर समस्या जानने हेतु चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को विकास खंड कोटाबाग के चक पतलिया स्यात में कालाढूंगी प्रशासन द्वारा चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें कालाढूंगी SDM रेखा कोहली, तहसीलदार प्रियंका रानी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तो पहुंचे, परंतु फरियादी नहीं पहुंच सके।

हाईस्कूल स्यात में आयोजित चौपाल में फरियादियों से अधिक अधिकारी मौजूद थे।

जो ग्रामीण पहुंचे उन्होंने एसडीएम रेखा कोहली को अपनी समस्याएं बताते हुए कहा कि ग्रामीणों को ग्राम प्रधान द्वारा चौपाल की कोई सूचना नहीं दी गई।

ग्रामीणों द्वारा आवास योजना, सड़क डामरीकरण, सिंचाई नहरों की मरम्मत व सफाई, हाईस्कूल स्यात में बाउंड्री आदि समस्या रखी।

कोटाबाग क्षेत्र में स्मैक आदि नशे के बढ़ते प्रचलन की रोकथाम की भी खूब मांग उठी। स्वास्थ्य विभाग  कोटाबाग के द्वारा शिविर लगाकर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।

समस्याएं सुनने के बाद एसडीएम रेखा कोहली ने संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।

इस दौरान प्रधान जगदीश प्रसाद सहित सिंचाई विभाग से यूसी उप्रेती, विद्युत विभाग से दीपक पाठक, राजेश सिंह, वीडीओ राजेंद्र राना, डीबीडीओ ब्रजेश बिष्ट, उद्यान विभाग से दारा प्रसाद, चंदन राठौर, मनोहर, लोनिवि से जेडी कांडपाल, बाल विकास से विमला बिष्ट,  राजस्व विभाग से जाहिद हसन, मो, इकबाल, आमना, स्वास्थ्य विभाग से डा, अंजू बिष्ट, डा, मंगल बिष्ट, कुलविंदर सिंह, ममता आदि कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।प्रशासन की चौपाल में अधिकारी पहुंचे, फरियादी गायब।
कोटाबाग के चक पतलिया में हुआ था आयोजन।
कालाढूंगी। नैनीताल डीएम के निर्देशन में ग्रामीण स्तर पर समस्या जानने हेतु चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को विकास खंड कोटाबाग के चक पतलिया स्यात में कालाढूंगी प्रशासन द्वारा चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें कालाढूंगी SDM रेखा कोहली, तहसीलदार प्रियंका रानी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तो पहुंचे, परंतु फरियादी नहीं पहुंच सके।
हाईस्कूल स्यात में आयोजित चौपाल में फरियादियों से अधिक अधिकारी मौजूद थे।
जो ग्रामीण पहुंचे उन्होंने एसडीएम रेखा कोहली को अपनी समस्याएं बताते हुए कहा कि ग्रामीणों को ग्राम प्रधान द्वारा चौपाल की कोई सूचना नहीं दी गई।
ग्रामीणों द्वारा आवास योजना, सड़क डामरीकरण, सिंचाई नहरों की मरम्मत व सफाई, हाईस्कूल स्यात में बाउंड्री आदि समस्या रखी।
कोटाबाग क्षेत्र में स्मैक आदि नशे के बढ़ते प्रचलन की रोकथाम की भी खूब मांग उठी। स्वास्थ्य विभाग कोटाबाग के द्वारा शिविर लगाकर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
समस्याएं सुनने के बाद एसडीएम रेखा कोहली ने संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।
इस दौरान प्रधान जगदीश प्रसाद सहित सिंचाई विभाग से यूसी उप्रेती, विद्युत विभाग से दीपक पाठक, राजेश सिंह, वीडीओ राजेंद्र राना, डीबीडीओ ब्रजेश बिष्ट, उद्यान विभाग से दारा प्रसाद, चंदन राठौर, मनोहर, लोनिवि से जेडी कांडपाल, बाल विकास से विमला बिष्ट, राजस्व विभाग से जाहिद हसन, मो, इकबाल, आमना, स्वास्थ्य विभाग से डा, अंजू बिष्ट, डा, मंगल बिष्ट, कुलविंदर सिंह, ममता आदि कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!