indianbaaz.online … Raipur
शिक्षक हो तो गुरु द्रोणाचार्य जैसा,जो शिष्य को उसकी क्षमता पहचान कर लक्ष्य तक पहुंचाए।
शिक्षक हो तो आचार्य चाणक्य जैसा,जो नीति, ज्ञान और मूल्यों से युगपुरुष गढ़ें।
सच्चा शिक्षक वही है,जो केवल शिक्षा ही नहीं,जीवन की दिशा भी देता है।
शिक्षक दिवस के अवसर पर रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला भनपुरी में शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल हुआ एवं शिक्षकों को श्रीफल एवं शाल देकर सम्मानित किया।