indinbaaz.online……. Raipur (C.G.)
रायपुर: रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा 7 सितंबर 2025 को मटन एवं चिकन मार्केट बंद करने के आदेश को संशोधित कर रद्द कर दिया गया है। पहले नगर निगम ने जैन समाज के पर्व अनंत चतुर्दशी, पर्युषण संवत्सरी, और उत्तम क्षमा के अवसर पर 7 और 8 सितंबर 2025 को मटन एवं चिकन मार्केट बंद करने का आदेश जारी किया था।
जमीयतुल कुरैश यूथ विंग ने इस संबंध में दिगंबर जैन समाज से स्पष्टीकरण मांगा, जिसके जवाब में जैन समाज ने स्पष्ट किया कि 7 सितंबर को उनका कोई पर्व नहीं है, क्योंकि पर्व 6 और 8 सितंबर को हैं। इसके आधार पर संगठन ने नगर निगम में आपत्ति दर्ज की, जिसके परिणामस्वरूप नगर निगम ने आदेश को संशोधित कर 6 और 8 सितंबर के लिए ही मार्केट बंद करने का आदेश जारी किया।
यह महत्वपूर्ण उपलब्धि कुरैश जमात के अध्यक्ष हाजी अब्दुल सलाम कुरैशी की निगरानी और जमीयतुल कुरैश यूथ विंग के अध्यक्ष यसीम कुरैशी एवं जमीयतुल कुरैश युथ विंग सचिव मोहम्मद अफसार कुरैशी और उनकी समर्पित टीम के अथक प्रयासों से संभव हुई। इससे मटन और चिकन व्यापारियों को आर्थिक नुकसान से राहत मिलेगी और सामुदायिक सद्भाव बना रहेगा।
जमीयतुल कुरैश यूथ विंग व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत है और इस सहयोग के लिए सभी संबंधित पक्षों का आभार व्यक्त करती है।
भवदीय
सैय्यद यसीम कुरैशी
अध्यक्ष
जमियातुल कुरैश यूथ विंग
9993676926मोहम्मद अफसर कुरैशी
सचिव
जमीयतुल कुरैश युथ विंग
9806127866