इंडियन बज , इंडिया न्यू 007….….
17 अगस्त 2025 रविवार समय शाम 4:00 बजे अवधपुरी मैदान श्रीनगर गुढ़ियारी रोड में जन्माष्टमी विशाल दही हांडी उत्सव काआयोजन किया गया है संयोजक बसंत अग्रवाल जी ने कहा भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाने की हमारी पवित्रा एवं सनातन संस्कृति के उपलक्ष्य में परम्परा व उत्साह का अद्भुत संगम, ग्रीस-युक्त खंबा व विशाल दही-हांडी उत्सव एवं
छत्तीसगढ़ का सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं घंटा बाजा (उड़ीसा) की विशेष प्रस्तुति के साथ विशेष रूप से जन प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी
उपस्थित में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है
