Indianbaaz.Online……. Raipur

India news 007 ……………

शहर के नगर माता बिन्नी बाई सोनकर अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय में श्रावण मास के पावन अवसर पर जिला स्तरीय “हरिहर पाठशाला” कार्यक्रम का भव्य शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह की अध्यक्षता में वृक्षारोपण का आयोजन संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में रायपुर दक्षिण के विधायक श्री सुनील सोनी, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, रायपुर नगर निगम के सभापति श्री सूर्यकांत राठौर, नगर निगम जोन कमिश्नर श्री विश्वदीप, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हिमांशु भारती, विद्यालय के प्राचार्य श्रीमति मंजू अग्रवाल, जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री विश्वरंजन, वार्ड क्रमांक 61 के पार्षद श्री रवि सोनकर सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं विशिष्ट अतिथिगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रांगण में 700 पौधों का सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया गया। खास बात यह रही कि लगाए गए पौधों में QR कोड की सुविधा भी जोड़ी गई है, जिसे स्कैन कर विद्यार्थी व नागरिक पौधों की सम्पूर्ण जानकारी अपने स्मार्टफोन में प्राप्त कर सकेंगे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं विशेष स्वल्पाहार ने इस आयोजन को और भी स्मरणीय बना दिया। कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे से 5:00 बजे तक चला, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, शिक्षकों और नागरिकों ने भागीदारी निभाई।

कलेक्टर महोदय ने अपने संबोधन में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता और पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी सभी विद्यार्थियों को लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि श्रावण मास का यह अभियान हर विद्यालय में चलाया जाएगा और हर विद्यार्थी को प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनाना हमारा उद्देश्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!