indianbaaz.online

india news 007 ………. Shekh Mustak

अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) के 113वें श्रम सम्मेलन में भारत के त्रिपक्षीय प्रतिनिधिमंडल ने सक्रिय भागीदारी निभाई। NFITU महासचिव सह LNCT यूनिवर्सिटी भोपाल के उप कुलसचिव डॉ. विराट जायसवाल ने भारतीय श्रमिक प्रतिनिधि के रूप में असंगठित क्षेत्र, कौशल विकास और सामाजिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को मजबूती से प्रस्तुत किया।
उन्होंने “Biological Hazards in the Working Environment” और “AI and the Future of Work” सत्रों में भाग लेते हुए भारत सरकार की प्रमुख योजनाएं जैसे—प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, ई-श्रम पोर्टल, आयुष्मान भारत, सोशल सिक्योरिटी कोड, राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, अटल इनोवेशन मिशन, राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रोत्साहन योजना, श्रम सुविधा पोर्टल, तथा महिला शक्ति केंद्र योजना जैसी तमाम योजनाओ को वैश्विक मंच पर साझा किया।
डॉ. जायसवाल ने सीरिया, तुर्की, मिस्र, कुवैत, मॉरिशस, मालदीव के साथ-साथ इटली, फ्रांस और जर्मनी जैसे यूरोपीय देशों के प्रतिनिधियों से अनौपचारिक संवाद कर सांस्कृतिक एवं श्रम आधारित अनुभवों का आदान-प्रदान किया, जिससे भारत के नवाचारों और श्रम सुधारों की वैश्विक स्तर पर सराहना हुई। BRICS ट्रेड यूनियन बैठक, जो भारतीय मजदूर संघ (BMS) के संगठन मंत्री श्री बी. सुरेन्द्रन के नेतृत्व में जिनेवा में आयोजित हुई, NFITU के महासचिव डॉ. विराट जायसवाल ने जानकारी दी कि वर्ष 2026 में भारत BRICS ट्रेड यूनियन शिखर सम्मेलन की मेज़बानी करेगा। इस दौरान LNCT ग्रुप के सचिव डॉ. अनुपम चौकसे ने Indian Council of Small Industries (ICSI) का प्रतिनिधित्व करते हुए भारत के लघु उद्योगों में हो रहे नवाचार, रोजगार सृजन और श्रमिक कल्याण से जुड़ी पहलों को वैश्विक मंच पर साझा किया।

डॉ जायसवाल ने बताया की केंद्रीय श्रम मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने ILO सम्मेलन के प्लेनरी सत्र में कहा कि भारत ने रोजगार और सामाजिक सुरक्षा में अभूतपूर्व प्रगति की है। 2017 की 6% बेरोजगारी दर घटकर 2024 में केवल 3.2% रह गई है, और 7.5 करोड़ से अधिक नए रोजगार सृजित हुए हैं। कोड ऑन सोशल सिक्योरिटी 2020 और ई-श्रम पोर्टल की मदद से सामाजिक सुरक्षा कवरेज अब 64% से ऊपर पहुंच चुकी है, जिससे 94 करोड़ से अधिक नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं।।भारतीय प्रतिनिधिमंडल में भारत सरकत के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव श्रीमती वंदना गुरुनानी और संयुक्त सचिव अजोय शर्मा की अहम भूमिका रही।
सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री अनिल राजभर की महत्वपूर्ण मौजूदगी रही। भारत के स्थायी मिशन के प्रमुख HE अरिंदम बागची के उत्कृष्ट आतिथ्य और समन्वय के लिए डॉ. जायसवाल ने विशेष धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि NFITU अब ILO की “ग्लोबल कोएलिशन फॉर सोशल जस्टिस” का आधिकारिक सदस्य बन चुका है, जो महानिदेशक गिल्बर्ट होंगबो की प्रमुख पहल है
NFITU के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दीपक जायसवाल समेत सभी पदाधिकारी इसे संगठन के लिए गर्व का पल मानते हैं। डॉ. जायसवाल के स्वदेश लौटने पर NFITU दिल्ली प्रदेश समिति ने दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका जोरदार और भव्य स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!