india news 007….. shekh mutak…..

indianbaaznews.online

रायपुर l “पत्रकारिता हर दौर में चुनौतीपूर्ण रही है l उत्तण्ड मार्तण्ड से लेकर आज तक के किसी भी कालखंड में यह सरल नहीं रही l डिजिटल युग ने पत्रकारिता को आम आदमी के हाथों तक पहुंचा दिया है l अब हर व्यक्ति न्यूज बना सकता है l इसलिए निष्पक्ष समाचारों को रोकने दबाव भी बढ़ा है जो चिंताजनक है l पिछले दिनों मेकाहारा में घटित प्रकरण अत्यधिक निंदनीय था l जागरूक समाज व आम नागरिको की एकजुटता ही लोकतंत्र के इस चौथे स्तंभ की रक्षा कर सकती है l पत्रकार वही व्यक्ति बनता है जो दुनिया से अलग और रचनात्मक होता है l लोकतंत्र में पत्रकारों भूमिका महत्वपूर्ण है l सजग और चौकस रहकर विश्वसनीय खबरों को देना आवश्यक है l इलेक्ट्रॉनिक चैनलों के बावजूद अखबारों की प्रसार संख्या में जारी वृद्धि से सिद्ध होता है कि पढ़ना भारतीयों के डी एन ए में शामिल है l मीडिया की विश्वसनीयता को बचाये और बनाये रखना हम सबका दायित्व है l वक्ता मंच का यह समारोह प्रदेश में स्वस्थ पत्रकारिता की दिशा व दृष्टिकोण को मजबूती प्रदान करनेवाला आयोजन है l यह कार्यक्रम लोकतंत्र को जीवंत बनाये रखने में योगदान देगा l इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद पत्रकारों की जिम्मेदारी और बढ़ जायेगी l” उपरोक्त विचार राजधानी के वरिष्ठ पत्रकारों ने कल रात्रि वक्ता मंच द्वारा संपन्न एक आयोजन में अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए l उल्लेखनीय है कि अग्रणी सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा8 जून की शाम राजधानी के वृन्दावन सभागृह में स्व. बंशीलाल शर्मा स्मृति पत्रकारिता गौरव सम्मान समारोह के माध्यम से प्रदेश के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व वेब मीडिया से चयनित 100 पत्रकारों को सम्मानित किया गया l इस भव्य समारोह में आसिफ इकबाल, प्रदीप जोशी, राजकुमार धर द्विवेदी, संदीप तिवारी, अनुराधा दुबे, पंडित पी के तिवारी,

 

शिवशंकर सोनपिपरे, शोभा देवी शर्मा एवं डॉ मुकेश शाह मंच पर उपस्थित थे l अतिथियों ने लोकतंत्र का चौथा स्तंभ: संभावनाये व चुनौतियां विषय पर परिचर्चा में अपनी बातें रखी l आरम्भ में आयोजक शोभा देवी शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए जानकारी दी कि स्व. बंशीलाल शर्मा जी की स्मृति को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिये परिजनों द्वारा वक्ता मंच के माध्यम से जन सरोकारों से जुड़े विविध आयोजन किये जाते है l


सम्मानित हो रहे पत्रकारों ने इस अवसर पर कहा कि स्व. बंशीलाल शर्मा जी के जीवन मूल्यों व पत्रकारिता के प्रति उनके समर्पण की स्मृति में आज दूर दराज में पत्रकारिता की लौ जलाये रखनेवालों का सम्मान करने से हमें आश्वस्ति मिली है कि हमारी आवाज को सुना और समझा जा रहा है और हमारे सरोकारों को स्वीकार्यता मिल रही है l पत्रकारिता केवल समाचार संप्रेषण का माध्यम नहीं अपितु समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज को सामने लाने की प्रतिबद्ध जिम्मेदारी है l वक्ता मंच के इस आयोजन से प्रदेश के संपूर्ण पत्रकारिता जगत को नई ऊर्जा मिली है lआज के आयोजन का कुशल प्रबंधन टीम वक्ता मंच की ओर से शुभम साहू, राजाराम रसिक, दुष्यंत साहू, देव मानिकपुरी, संजय देवांगन, रामचन्द्र श्रीवास्तव, डॉ भारती अग्रवाल, पूर्णेश डडसेना, डॉ उमा स्वामी, मनीष अवस्थी, अखिलेश तिवारी, राजेंद्र रायपुरी , रुनाली चक्रवर्ती, रत्ना पांडेय एवं ऋषभ देव साहू द्वारा किया गया था l कार्यक्रम के अंत में वक्ता मंच द्वारा घोषणा की गई कि यह आयोजन क्रमिक रूप से जारी रहेगा क्योंकि एक कार्यक्रम में प्रदेश के सभी उत्कृष्ट मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया जाना संभव नहीं है l वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू द्वारा प्रस्तुत आभार प्रदर्शन के साथ समारोह संपन्न हुआ l

राजेश पराते
अध्यक्ष
मो 9827928850

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!