रायगढ़ दिनांक 16/05/2025 शुक्रवार को सराईपाली , तमनार क्षेत्र में नवदुर्गा पावर एंड स्टील प्लांट के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया जायेगा। प्लांट द्वारा कोटवार की ढाई एकड़ जमीन को कब्जा कर लिया है। हनुमान चालीसा का पाठ कोटवार द्वारा किया जायेगा। कोटवार जिसका नाम सुलोचनी चौहान है इन्होंने आवेदन एसपी कार्यालय कलेक्टर कार्यालय को दे दिया है। जिससे प्लांट प्रबंध संचालक व प्रशासन को सद्बुद्धि प्रदान हो। भगवान हनुमान भी सद्बुद्धि प्रदान करें। और वह सही दिशा में काम करें इस हेतु हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है आप सभी आमंत्रित हैं ।
सहयोग प्रदान करें। कोटवार के समर्थन में हनुमान चालीसा के पाठ में उनके साथ बैठेंगे अजय चकोले अध्यक्ष मजदूर सेवा समिति रायपुर उपाध्यक्ष पूजा साहू रायगढ़