indianbaaz news………..

india news 0007

बुधवार 9 अप्रैल 2025 को केंद्रीय वक्फ बोर्ड की टीम अंजुमन इस्लामिया धमतरी की वक्फ संपत्तियों के भौतिक सत्यापन के लिए धमतरी पहुंची। टीम में शामिल आईआईटी के सर्वे अफसरों ने जैनब पैलेस, ईदगाह , कब्रिस्तान व अन्य जगहों का मौके पर जाकर मुआयना किया और यहां की व्यवस्था को शानदार बताते हुए सराहना की। उनके साथ छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के सीईओ जनाब फारुकी साहब और स्टाफ के कर्मचारी मौजूद रहे। अंजुमन के सद्र मोबीन भाई, अंजुमन के मेम्बर समेत शहर के मोअज्जिस हजरातों की मौजूदगी भी रही।

सदर साहब बशीर भाई और अन्य लोग भी अहम् किरदार निभा रहे हैं
पिछले दिनों नगर निगम के साथ अंजुमन की जमीनों के संबंध में जो तालमेल दिखाया गया है वह भी बहुत तारीफे काबिल है
इस बुरे दौर में भी कमेटी के नेतृत्व में अंजुमन की जमीन सुरक्षित रहेगी ऐसी उम्मीद है पूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!