Indian Baaz News….. Raipur
India news 007……
स्वास्तिक मज़दूर सेवा समिति रायपुर द्वारा रायपुर के जय स्तम्भ चौंक, में समस्त दो/तीन /चार पहिया वाहनों पर रेडियम / रेट्रो निःशुल्क लगाया गया। छत्तीसगढ़ में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में यह रेडियम / रेट्रो काफी मददगार होता है इसकी चमक पीछे से आ रहे वाहन चालकों को सन्देश देती है की आपके आगे भी वाहन / साइकिल चल रही है और किस दिशा में चल रही है। मज़दूर सेवा समिति – रायपुर का यह कदम निश्चित ही यातायात के प्रति लोगो में जन जागरूकता जगाना है।
इस तरह के जन जाग्रति के कार्यक्रम होना चाहिए।यह इस तरह के आयोजन की कड़ी 12, अप्रैल को कर्मा चौक, उरला, रायपुर में व् 19 अप्रैल को भाटागांव, चौक, रायपुर में भी रखा है।
अजय चकोले
अध्यक्ष स्वास्तिक मज़दूर सेवा समिति – रायपुर मोबाइल 9131976725