इंडियन बाज न्यूज़, इंडिया न्यूज़ 007
कार्यकम बेबीलोन इंटरनेशनल होटल, रायपुर में आयोजित किया गया। जिसमें पुरे छत्तीसगढ़ से प्रतिभागीयो ने हिस्सा लिया ।
इस कार्यक्रम में सेलेब्रिटी गेस्ट के रूप में रिमी सेन आयी जो कि एक बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं।
रिमी सेन जी ने सभी को प्रेरक भाषण दिए और सभी को कुछ आगे बढ़ने के लिए कुछ टिप्स भी दिए।
इस कार्यक्रम में दो राउंड्स थे पहला राउंड्स कर्ल्स ऑफ़ इंडिया और दूसरा वेस्टर्न राउंड, पहले राउंड में सभी प्रतिभाओं ने इंडिया के कल्चर को पहनकर अपनी अपनी प्रस्तुति दी और दूसरे राउंड में सभी मिस और मिसेज ने गाउन पहकर अपना प्रदर्शन बहुत अच्छे तरीको से दिया।
इस कार्यक्रम की आयोजक शिखा साहू है जिसका मुख्य उद्देश्य है। कि मिस और मिसेज को इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से उनकी प्रतिभा को सामने लाना और उनकी अंदर छिपे हुनर को सभी के सामने उजागर करना ! अपनी एक पहचान बनाने के लिए जीवन में मेहनत करनी चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए !
प्रतिभागीयो का निर्णय करने के लिए निर्णायक के रूप में प्रेरणा धापरड़े, रश्मि डे शिंदे, अंकिता शर्मा और अंशु कुमारी रही ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंदरजीत सिंह जी थे , विशिष्ट अतिथि में तिमेन्द्र शेखर, मंजीत सिंह, निर्मल सिंह, शेखर सोनी, महाकाल, आकाश पांडेय और अतिथि में आकांक्षा सिंह राजपूत, प्रिया उपाध्याय आये हुए थे ।
इस कार्यक्रम में विजेता के रूप में मिस खुशबू गुप्ता, मिसेज (गोल्ड) दीक्षा और मिसेज (प्लेटिनियम) अपर्णा वर्मा रही।
वही फर्स्ट रनर अप में मिस पूजा टांडेकर, मिसेज (गोल्ड) रोली सिंह और मिसेज (प्लेटिनियम) विभा साहू रही।
वही सेकंड रनर अप में मिस अंजलि सिन्हा, मिसेज (गोल्ड) सोनिया मोरे और मिसेज (प्लेटिनियम) शोमा साहू रही।
ग्रूमिंग सिखाने के लिए सार्थक चौधरी, माइक संचालन के लिए अमन साहू और कैमरामैन किशन देवांगन रहे।
शिखा साहू ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया।