इंडियन बाज़ न्यूज़……. अनिल सेठिया
बस्तर दशहरा 2024 के क्षेत्रीय सरस मेला 2024 लालबाग मैदान में शिक्षा विभाग द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी में दरभा ब्लॉक के एकमात्र पीएम श्री स्कूल पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला केशापुर के नन्हे छात्र-छात्राओं द्वारा कचरा प्रबंधन पर मॉडल प्रोजेक्ट बनाकर शिक्षा विभाग के इंस्टाल में प्रदर्शित किया गया जिसे सभी दर्शकों ने बहुत ही अच्छा प्रशंसा किया और जिला के जिला शिक्षा अधिकारी महोदय माननीय बलिराम बघेल सर द्वारा बच्चो के इस मेहनत को बहुत ही सराहा और बच्चों से सवाल जवाब भी किए बच्चों ने भी उनके सवालों का सटीक उत्तर दिए, इस पर अधिकारी महोदय द्वारा बच्चों को उत्साहवर्धन किया गया और उन्हें खूब मेहनत कर आगे बढ़ने हेतु आशीर्वाद दिए ।। बच्चों ने बताया कि स्कूल से निकलने वाले कचरा का अलग अलग निपटान कर उसे खाद बनाया जाता है , और पोषण वाटिका (किचन गार्डन) में उपयोग किया जाता है ।। बच्चों ने बताया कि संस्था के प्रधान अध्यापक श्री संतोष तिग्गा जी एवम सहायक शिक्षक श्री बेणुधर जोशी के विशेष मार्गदर्शन में यह मॉडल तैयार किए थे ।। मॉडल तैयार करने वाले छात्र
1)खुशी नाग
2) दीपक बघेल
3) संपत नाग
4) सुबती बघेल
5) सोनामनी बघेल