इंडियन बाज़ न्यूज़………… अनिल सेठिया 

जगदलपुर 24 सितंबर 2024/ कलेक्टर श्री हरीस एस.ने कहा कि शासन की मंशानुरूप हितग्राहीमूलक योजनाओं से सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कर शत-प्रतिशत सेचुरेशन करने के लिए मिशन मोड में कार्य करें। इस दिशा में राशनकार्ड को बेस डेटा मानकर हितग्राहीमूलक योजनाओं से सेचुरेशन हेतु तैयार कार्ययोजना का कारगर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री हरीस मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेते हुए अधिकारियों को उक्त निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत लक्षित किसानों की सूची गिरदावरी डाटा और वन अधिकार मान्यता पत्र धारक किसानों के साथ गांव की सूची बनाने कहा। जिसमें पटवारी-राजस्व निरीक्षक की संयुक्त दल को निरीक्षण कर तहसील स्तर से सत्यापन कर सूची तैयार करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड के प्रकरण, तीन वर्षो से धान नहीं बेचने वाले कृषकों की जानकारी लैम्प्स सोसायटी से जांचकर अपडेट करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने हितग्राहीमूलक योजनाओं से सेचुरेशन के सम्बंधित विभागों को कार्ययोजना के अनुसार सर्वेक्षण करने पर जोर देते कहा कि मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा जॉबकार्ड, स्वच्छ भारत मिशन के व्यक्तिगत शौचालय, एनआरएलएम के जनधन खाता एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, उज्ज्वला योजना, आधार पंजीयन, आयुष्मान कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदाय इत्यादि से प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित कर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के दावा प्रकरणों के निराकरण में संवेदनशीलता के साथ पहल किए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि शासन की प्राथमिकता प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत आवास निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करना है। इस हेतु हितग्राहियों से निरन्तर सम्पर्क कर उन्हें आवास निर्माण के लिए प्रोत्साहित करने सहित प्रगतिरत आवासों को पूर्ण करने पर ध्यान केंद्रीत किया जाए। इस दिशा में नवनियुक्त आवास मित्रों का समुचित सेवाएं लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने मनरेगा के तहत आंगनबाड़ी भवन एवं उचित मूल्य की दुकान भवन के निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने बैठक में विशेष केंद्रीय सहायता योजनांतर्गत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा करते हुए पूर्ण कार्यों का पूर्णता प्रमाण पत्र एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न एवं अन्य जरूरी सामग्रियों का समयपूर्व भंडारण करने सहित राशन कार्डधारकों को निर्धारित मात्रा में वितरण सुनिश्चित किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। वहीं राशन कार्डों के नवीनीकरण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही पीडीएस बारदाना संकलन एवं चावल जमा करने की प्रगति की भी समीक्षा किए। बस्तर विकास प्राधिकरण मद के तहत 2022-23 में स्वीकृत कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नक्सल पीड़ित और आत्मसमर्पित नक्सलियों को सहायता राशि प्रदाय करने सहित राशनकार्ड, मनरेगा जॉबकार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के व्यक्तिगत शौचालय, वनाधिकार मान्यता पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, अनुकम्पा नियुक्ति इत्यादि से लाभान्वित किए जाने पर बल दिया।

कलेक्टर ने सिकलसेल के लक्ष्य को दिसंबर माह तक पूर्ण करवाने निर्देशित करते हुए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सातों ब्लॉक के चार-चार गांव को चयन कर सेचुरेशन करने का प्रयास करने पर बल दिया। स्कूली बच्चों का यूएस डाइट की सूची के आधार पर बच्चों का जाति प्रमाण पत्र जारी करने की पहल किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम के योजनाओं की प्रगति, जल जीवन मिशन के प्रगति, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा किए। अवैध गौण खनिज उत्खनन एवं परिवहन के संबंध में कार्यवाही पर चर्चा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि ऐसे वाहनों पर सख्त कार्यवाही करें, पहली बार पकड़ने पर जुर्माना लगाया जाए और दुबारा पकड़े जाने पर एफआईआर कर गाड़ी को राजसात किया जाए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री प्रकाश सर्वे, वन मंडलाधिकारी श्री उत्तम गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल, आयुक्त नगर निगम श्री हरेश मंडावी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!