इंडियन बाज़ न्यूज़……. रायपुर

रायपुर। ग्रीन आर्मी संस्था द्वारा बनाया गया नीम कॉरीडोर। संस्था द्वारा कबीर नगर थाने से लेकर गोल चौक तक 200 से अधिक पौधे रोपे गये । राजधानी रायपुर के अनेक रोड,रास्ते, बस्ती है जो कभी पेड़ों से गुलजार हुआ करती थी, किन्तु आज शहरीकरण क्रांकीटीकरण शिकार हो चुकी है, प्रदेश मिडिया प्रभारी शशीकांत यदु ने बताया कि संस्था द्वारा रायपुर शहर से गुजरने वाले नेशनल हाईवे एवं शहर के अन्य स्थानों का वृक्षारोपण हेतू निरंतर जायजा लिया जा रहा है जहां नीम कॉरीडोर का निर्माण किया जायेगा। इसी कडी में आज ग्रीन आर्मी संस्था के टाटीबंध जोन द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां कबीर नगर थाने से लेकर गोल चौक रोड तक 200 से अधिक नीम पौधे रोपकर इस कॉरीडोर का निर्माण किया गया। नीम पौधे कई औषधीय गुणो से भरा होता है नीम में एंटीफंगल, एंटीवायरल और एंटीआक्सीडेंट के गुण होते है,प्राचीन काल से ही प्रसिद्व नीम पेड़ हमारे स्वास्थ के लिये बहुत उपयोगी माना जाता है संस्था सदस्यों का कहना है कि एक ओर वृक्षो की कटाई और दूसरी ओर आटोमोबाईल प्रदूषण और उद्योग से होने वाले हानिकारक उत्सर्जन एक ऐसी समस्या है जो प्रत्येक जीव जन्तुओं इंशानों के स्वास्थ पर गहरा हानीकारक प्रभाव डालता है।

लोग विलासिता के लालच में पृथ्वी के प्रति सम्मान खोते हा रहे है हम वैश्विक आपदा की ओर आगे बढ रहे है, ऐसे मे नीम के वृक्षों को रोपना नितांत आवश्यक है यह औषधी गुणो से भरपूर एवं पर्याप्त आक्सीजन प्रदान करता है। वृक्षारोपण के दौरान पर्यावरण संरक्षण के नारे पेड़ो की रक्षा कौन करेगा हम करेंगें हम करेंगें, धरती माता करे पुकार वृक्ष लगाओ करो श्रृंगार जैसे नारे लगते रहे, जो कि स्थानीय निवासीयों एवं राहगीरों का ध्यान आकर्षण करते रहा। पुरे वृक्षारोपण के दौरान छोटे बच्चे, युवा, बुजूर्ग मातृशक्ति सभी लगभग एक किलोमिटर तक हाथों में ट्रीगार्ड, पौधे पानी तराई करते नजर आये इस वृक्षारोपण को मनोरम एवं आकर्षक दृश्य देखते ही बन रहा था जिसका स्थानीय निवासीयों ने खुब सहराहना किया। ज्ञात हो संस्था विगत 7 वर्षो से पर्यावरण् संरक्षण का कार्य कर रही है, संस्था सदस्यों द्वारा बारीश के महीनों में वृक्षारोपण कर बाकी महीनों में देख-रेख का कार्य किया जाता है।

रायपुर शहर को ग्रीन रायपुर बनाने हेतू ग्रीन आर्मी द्वारा अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का अपील किया जा रहा है। आज के इस नीम कॉरीडोर निर्माण के अवसर पर ग्रीन आर्मी संस्था सदस्यों के साथ कबीर नगर व्यापारीक संघ, एवं स्थानीय निवासी अधिक संख्या में उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतू टाटीबंध जोन अध्यक्ष श्री पी.के तिवारी ने उपस्थित सदस्यों, निवासीयों व्यापारीक संध, पर्यावरण प्रेमीयों का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!