इंडियन बाज़ न्यूज़…… रायपुर
दिनांक 6 /8/2024 में भाटा गांव , संकुल, में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मेगा पेटीएम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पालक- शिक्षक बैठक के माध्यम से उनके भविष्य के विकास एवं उनके सर्वांगीण विकास हेतु आवश्यक विषयों पर चर्चा की जाए।
प्रस्तुत कार्यक्रम प्राचार्य डॉ, मंजू अग्रवाल जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एस, एम,सी अध्यक्ष श्याम झा, बिहारी लाल साहू (समाज सेवी), बिहारी लाल शर्मा (व्याख्याता) नोडल अधिकारी अर्पणा मैम, किरण साहू (भूतपूर्व पार्षद )के .आर .साहू (भूतपूर्व एस एम सी अध्यक्ष )।इस पालक -शिक्षक बैठक का आयोजन जिसमें न केवल छात्र-छात्राओं के बेहतरीन भविष्य में NEP2020 के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं भविष्य में N E P 2020 के मुख्य आधारों को समझाया गया ।इसके साथ ही’ मेरा कोना ‘के माध्यम से परिवार में ,छात्र-छात्राओं हेतु अध्ययन का एक कोना बनाने की सलाह दी गई जिससे विद्यार्थी पढ़ाई हेतु निरंतर प्रेरित हो सके। बच्चा बोलेगा बेझिझक बच्चों को ,खुलकर बोलने, की आजादी मिले ,ताकि वह अपने मन की बातों को आसानी से अभिव्यक्त कर सके ।डिजिटल प्लेटफॉर्म की जानकारी दी गई ,जिससे आज डिजिटल होते विश्व पर उनका ज्यादा असर, छात्र-छात्राओं में देखा जा रहा है। इसके उपयोग से बचने और केवल आवश्यकता के समय ही ,इसका उपयोग किया जाए ,यह बताया गया। साथ ही बिना ड्राइविंग लाइसेंस ,के छात्र-छात्राओं को विद्यालय भेजना एवं मोबाइल के अति दुरुपयोग से बचने की जानकारी दी गई। सभी बालकों को छत्तीसगढ़ शासन, द्वारा चलाई जा रही, सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
जिससे उन्हें उनकी आवश्यकता के अनुसार योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके ।इन योजनाओं के लिए ,जिन प्रमाण पत्रों की आवश्यकता होती है, उसकी भी जानकारी दी गई कि वह कैसे और कब बनाया जा सकता है, तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता, विज्ञान जैसे विषयों के लिए जरूरी हो उसकी जानकारी भी दी गई । भाटा गांव विद्यालय प्राचार्य डॉ मंजू अग्रवाल जी के मार्गदर्शन में नित -नवीन ऊंचाइयों को छू रहा है ।प्रस्तुत कार्यक्रम में सभी शिक्षक एवं शिक्षिका गण मौजूद रहे।