इंडियन बाज़ न्यूज़…..
*रायपुर, 13 जुलाई 2024*
नगर माता बिन्नी बाई सोनकर शासकीय इंग्लिश मीडियम उत्कृष्ट स्कूल (सेजेस) भाठागांव ने 13 जुलाई 2024 को ‘वृक्षारोपण और ग्रीन हाउस दिवस मनाया।
प्राचार्या श्रीमती मंजू अग्रवाल ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर पौधा लगाया और बच्चों के साथ खुशिया मनाई प्राचार्या ने बच्चों को पौधों के महत्व बताए और उनको बताया कि पौधे हमारे लिए कितने जरूरी है।