इंडियन बाज़ न्यूज़..…… अनिल सेठिया
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के माननीय कार्यकारी अध्यक्ष महोदय एवं छ०ग०राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के द्वारा प्रदत्त दिशा-निर्देश एवं युवाओं को पुनः स्थापित करने, जेलों में बंद किशोरों की पहचान करने और विधिक सहायता प्रदान करने के लिए अखिल भारतीय अभियान-2024 के तहत श्री मनीष कुमार ठाकुर, प्रधान जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कु०अंकिता कश्यप द्वारा आज दिनांक 29.06. 2024 को बाल सम्प्रेक्षण गृह में विधिक साक्षरता / जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया । उक्त आयोजित शिविर में उपस्थित बालकों को नवीनतम किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 एवं विधिक सहायता अधिनियम के संबंध में जानकारी प्रदान किया गया ।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता / जागरूकता शिविर उपरान्त बाल सम्प्रेक्षण गृह, विशेष गृह एवं प्लेस आफ सेफ्टी गृह का निरीक्षण कर सम्प्रेक्षण गृह में निरूद्ध अपचारी बालकों से सम्प्रेक्षण गृह में उन्हें प्राप्त सुविधाओं के संबंध में उनका हाल चाल जाना तथा उन्हें भविष्य में अपराध से दूर रहने हेतु प्रेरित भी किया गया । सम्प्रेक्षण गृह में निरूद्ध बालकों की सुविधाओं एवं सुरक्षाओं के संबंध में अधीक्षक सम्प्रेक्षण गृह को आवश्यक सुझाव एवं दिशा-निर्देश भी प्रदान किया गया ।
(कु.अंकिता कश्यप) सचिव
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
जगदलपुर, (छ.ग.)