इंडियन बाज़ न्यूज़…..
जगदलपुर/लोहण्डीगुड़ा:-चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र विधायक मा०श्री विनायक गोयल जी ने लोहण्डीगुड़ा विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़िया,ग्राम चित्रकोट, छिंदबहार,नेगानार,पारापुर, एरमुर में सी०सी सड़क,आंगनबाड़ी मरम्मत कार्य, सामुदायिक भवन, रंग मंच भवन निर्माण लगभग 70लाख रूपए, विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया! श्री विनायक ने कहा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव के शासन में विकास कार्य क्षेत्र में और तेजी से बढ़ रही है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पदमा कश्यप,जनपद सदस्य बसंत कश्यप, जनपद सदस्य बोंजा मौर्य,मण्डल अध्यक्ष नरसिंह ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य रैतु बघेल,सावेंद्र सेठिया, सरपंच बुटकी कश्यप, सरपंच मंगलू कश्यप,बबूल नाग,भरत कश्यप,सोमारू कश्यप,मुंशी पेगड़, ओमप्रकाश ठाकुर,नरेश खार्पाडे,सोमारू कश्यप,पीलू राम बघेल,शिवनंदन पेगड़, सीताराम मण्डावी,महिश सेठिया, धर्मेन्द्र यादव, निरंजन बघेल सहित गांव के सरपंच, पुजारी, कोटवार एवं परिवार जनों से भेंट किया स्थानीय जनप्रतिनिधि,देवतुल्य भाजपा कार्यकर्ता एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बस्तर से
अनिल सेठिया की रिपोर्ट