शेख मुस्ताक……
*रायपुर, 26 जून गर्मी की छुट्टियों के बाद अब स्कूल फिर से खुल चुकी हैं। छात्र बड़े हर्षोल्लास से स्कूलों की ओर लौट रहे हैं। नगर माता बिन्नी बाई सोनकर शासकीय इंग्लिश मीडियम उत्कृष्ट स्कूल (सेजेस) भाठागांव मे 26 जून को ‘शाला प्रवेशोत्सव’ मनाया।
मुख्य अतिथि श्री सतनाम पनाग (पार्षद) की उपस्थिति में प्राचार्या श्रीमती मंजू अग्रवाल ने विद्यार्थियों का गुलाल एवं चॉकलेट से स्वागत किया। इस अवसर पर श्री सतनाम पनाग जी ने सभी विद्यार्थियों को पुस्तकें भी वितरित कीं और उनको शिक्षा के महत्व बताए।