मोहम्मद रफ़ी……
सुकमा:- सुकमा जिला पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सफलता मिली है, नक्सलियों के द्वारा नकली नोट छापकर खपाने की फिराक की सूचना मिलने पर जिला बल, डीआरजी बस्तर फाईटर एवं 50 वी वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी विशेष नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु ग्राम मैलासूर, कोराजगुड़ा, दंतेशपुरम व आस-पास के क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे, कि अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के द्वारा जंगल-झाड़ियों का सर्चिंग करते हुए आगे बढ़ रहे थे कि ग्राम कोराजगुड़ा के जंगल/पहाड़ी में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों की गतिविधियों को देखकर जंगल/पहाड़ी का आड़ लेकर भागने में सफल हुए। घटना स्थल की सघन सर्चिंग करने पर अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गये नकली नोट बनाने का उपकरण, कलर प्रिंटर मशीन, इन्वर्टर मशीन, कलर इंक एवं 50, 100, 200 व 500 रूपये के नकली नोट के सेम्पल तथा भरमार बंदूक, वायरलेस सेट, मैग्जीन पोच, नक्सली काली वर्दी कपड़ा एवं भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री बरामद किया गया।
सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि वर्ष – 2022 में बड़े नक्सली कैडरों के द्वारा प्रत्येक एरिया कमेटी के एक-एक नक्सली सदस्य को नकली नोट छापने का प्रशिक्षण दिया गया है प्रशिक्षण पश्चात् अपने-अपने एरिया कमेटी में प्रशिक्षित नक्सली के द्वारा नकली नोट छापकर अंदरुनी क्षेत्रों के साप्ताहिक बाजारों में खपाया जा रहा है, अपने-आप को आदिवासियों का हितैशी बताने वाले नक्सली नकली नोट छापकर उन्ही के साथ छल कपट कर रहे है। क्षेत्र के आदिवासियों द्वारा रात-दिन मेहनत मजदूरी कर बनाये गये सामान को नकली नोट से खरीद कर नक्सली अपनी काली करतूत का परिचय दे रहे है। इन नकली नोटो का परिचलन कर भारतीय अर्थ-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।
मोहम्मद रफ़ी
सुकमा छत्तीसगढ़
जिला ब्यूरो चीफ