अनिल सेठिया..…

जिला प्रशासन बस्तर के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय महारानी अस्पताल में चिकित्सालय आने बाले मरीजों हेतु चिकित्सालय स्तर से बुकलेट फाईल मरीज अनुसार जारी की जावेगी मरीजों की समस्त जानकारी बुकलेट फाईल में आसानी से उपलब्ध हो पाएगी एवं ईलाज में सहायता होगी।

जिला चिकित्सालय महारानी अस्पताल जगदलपुर बाह्य रोगी विभाग में प्रतिदिन अनुमानित 700 मरीज इलाज हेतु चिकित्सालय आते है। चिकित्सालय आने वाले मरीजों के स्वास्थ्य संबधी रिकार्ड हेतु एवं अगले फॉलोअप में पूर्व में दिए गये पर्ची नही लाने से पुनः हिस्ट्री टेकिंग एवं अन्य जांच बिन्दुओं कि आवश्यकता होती है, अतः चिकित्सालय आने वाले मरीजों हेतु चिकित्सालय स्तर से बुकलेट फाईल मरीज अनुसार जारी करने से मरीजों की समस्त जानकारी बुकलेट फाईल में आसानी से उपलब्ध हो पाएगी एवं ईलाज में सहायता होगी। इस हेतु ओ०पी०डी० बुकलेट फाईल चिकित्सा रिकॉर्ड मरीजों के चिकित्सा रिकॉर्ड नंबरों के अनुसार संख्यात्मक रूप से दर्ज किए जावेगी। मरीजों के नाम, डिस्चार्ज नंबर या डायग्नोस्टिक कोड नंबर के अनुसार रिकॉर्ड भी दर्ज किया जावेगा।

मरीज को उसकी पहली विजिट पर एक मेडिकल रिकॉर्ड बुकलेट फाईल दिया जावेगा, जिसका इस्तेमाल बाद की सभी विजिट और उपचारों के लिए किया जावेगा। इस प्रकार उसका पूरा मेडिकल उपचार एक मेडिकल रिकॉर्ड नंबर के तहत एक फोल्डर में उपलब्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!