शेख मुस्ताक….
रायपुर। पीएससी परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच कराने और मामले में दोषियों को घेरने में जितनी तत्परता 2023 में दिखाई गई, अगर इसी तरह की पारदर्शिता 2003 में हुई पीएससी की गड़बड़ी को उजागर करने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने का साहस सरकार ने दिखाया होता तो मेरे जैसे कई युवाओं को 18 साल पहले ही न्याय मिल जाता। इस मामले को लेकर रायगढ़ से आए अभ्यर्थी हंसराम साहू ने मोतीबाग स्थित प्रेस क्लब में पत्रकारवार्ता में अपनी बात रखी। रायगढ़ के पुसौर निवासी हंसराम ने आगे बताया कि जब 2023 में पीएससी की गड़बड़ी उजागर हुई तो केंद्र सरकार ने मामले की जांच कराने में पूरी ताकत लगा दी। इसे देखते हुए 5 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मैने मांग की है कि छत्तीसगढ़ में इसी तरह की गड़बड़ी राज्य बनने के बाद आयोजित पीएससी परीक्षा के दौरान भी हुई थी। उसकी जांच श्री सीबीआई से कराने के लिए पीएम मोदी को पत्र लिखा है। इसमें मांग की गई है कि गड़बड़ी में जो भी जिम्मेदार रहे हैं, उन पर और इसमें शामिल अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाए।

पूरा वीडियो देखने के लिए
हमारे चैनल को सब्सक्राइब व शेयर करें नीचे दिए गए लिंक ,👇
https://youtu.be/olcDFODM5qAhttps://youtu.be/6Hc0O4EfRzo
यूट्यूब पर जाए और लिखो India news 007
सभी जिलों में रिपोर्टर की आवश्यकता है
🥗🥗🥗🥗🥗🙏🙏
विज्ञापन के लिए संपर्क करें
इंडियन बाज डेली न्यूज़ पोर्टल 👇
http://www.indianbaaz.in.net
✍️✍️ देश की ऊंची उड़ान
सच का सामना