अनिल सेठिया…...
घर वापसी का शिलसीला जारी, छापरभानपुरी में,
तोकापाल मण्डल के ग्राम पंचायत छापरभानपुरी में दस वर्ष पूर्व ईसाई धर्म अपना चुके दो परिवार ने ईसाई धर्म से मुह मोड़ कर पुनः मुल धर्म में वापसी की छापरभानपुरी के युवा सरपंचों की सक्रियता के चलते समाज को संरक्षित करने की अहम भूमिका सदैव रहती है, जिसकी बातों को मानकर ईसाई धर्म अपना चुके दो परिवार के लोगों ने समाज प्रमुखों के सामने घर वापसी का निर्णय लिया, और ग्राम पुजारी नाईक पाईक सिरहा गुनया के समक्ष माटी सेवा अर्जी कर पानी छिंछा गया, इस अवसर पर उपस्थित रहें सरपंच जीवनाथ मौर्य सरपंच श्री मुना कश्यप, गणपति सोम, लल्लू कश्यप, पुजारी मोसू कश्यप, गंगा बघेल, और नाईक पाईक सिरहा गुनया और समाज प्रमुख बड़ी संख्या में उपस्थित रहें,