शेख मुस्ताक……
आज दिनांक 15 /05 /2024 को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय भाटा गांव रायपुर में कक्षा एक में प्रवेश के लिए लॉटरी का आयोजन किया गया। जिसमें पर्यवेक्षक के रूप में पंडित गिरजा शंकर मिश्र उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती डे .जी रानी जांगड़े , श्रीमती विनीता शर्मा व्याख्याता,श्रीमती वीणा शर्मा व्याख्याता ,भाटागांव की प्राचार्य डॉ मंजू अग्रवाल जी ,संकुल समन्वक आर.पी शर्मा पालक एवं शिक्षकों की उपस्थिति में लॉटरी निकाली गई
बता दे की हर पालक लॉटरी का इंतजार करता है कि उसके बच्चे का नाम आत्मानंद स्कूल में आ जाए विगत वर्षों से आत्मानंद विद्यालय की पढ़ाई काबिले तारीफ है।और उसका परिणाम इस साल रिजल्ट में भी दिखाई दिया। प्राचार्य टीचरों की मेहनत व पूरे स्कूल स्टॉप की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पिछली सरकार ने इसकी शुरुआत की इंग्लिश मीडियम सरकारी आत्मानंद विद्यालय।
अब वर्तमान सरकार इस शिक्षा को कहां तक बेहतर लेकर जा सकती है?