शेख मुस्ताक…..रायपुर लोकसभा में मतदान का प्रतिशत पिछले चुनाव से भी एक-दो प्रतिशत कम रहने का अनुमान है। निर्वाचन द्वारा शाम तक के जारी आंकड़े को देखा जाए, तो शहर की चारों सीटों में आधे से कुछ अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। बृजमोहन अग्रवाल के दक्षिण विधानसभा सीट और विकास उपाध्याय के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं में उत्साह नहीं दिखा। यहां 50 प्रतिशत से कुछ अधिक मतदाताओं ने वोट डाला है। वोटिंग प्रतिशत विधानसभा चुनाव से कम है।
रायपुर लोकसभा के 9 विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान में शहर की चारों सीटों पर कम मतदान ने दोनों दलों के प्रत्याशियों को निराश किया है। वहीं धरसींवा विधानसभा में सर्वाधिक वोटिंग हुई है। यहां पर ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यहां मतदान का प्रतिशत 72 से अधिक रहा है। यहां पर ग्रामीण क्षेत्रों के माहौल के आधार पर दोनों पार्टी अपने पक्ष में होने का अनुमान लगा रही हैं। शहर के उत्तर और ग्रामीण में भी विधानसभा की तरह ही कम मतदान हुआ। यहां पर मतदाताओं में उत्साह नहीं दिखा। भाटापारा विधानसभा जिस पर कांग्रेस का कब्जा है, वहां पर 66 प्रतिशत के लगभग वोटिंग हुई है। आरंग, अभनपुर और बलौदाबाजार सीट पर मतदान का प्रतिशत पिछले चुनाव के बराबर था।
रायपुर लोकसभा लगभग 5:30 बजे तक मतदान प्रतिशत
रायपुर – 62.28 प्रतिशत
अभनपुर – 69.58 प्रतिशत
आरंग – 67.99 प्रतिशत
बलौदाबाजार – 69.66 प्रतिशत
भाटापारा – 65.91 प्रतिशत
धरसींवा – 72.61 प्रतिशत
रायपुर ग्रामीण – 52.83 प्रतिशत
रायपुर सिटी उत्तर – 53.44 प्रतिशत
रायपुर सिटी दक्षिण -57.23 प्रतिशत
रायपुर सिटी पश्चिम – 50.08 प्रतिशत
अन्य 6 लोकसभा के विधानसभावार आंकड़े
बिलासपुर – 61.05 प्रतिशत
बेलतरा – 61.69 प्रतिशत
बिलासपुर – 54.57 प्रतिशत
बिल्हा – 64.80 प्रतिशत
कोटा – 58.60 प्रतिशत
लोरमी – 62.77 प्रतिशत
मस्तूरी – 53.40 प्रतिशत
मुंगेली – 63.17 प्रतिशत
तखतपुर – 63.12 प्रतिशत
दुर्ग – 67.33 प्रतिशत
अहिवारा – 68.48 प्रतिशत
बेमेतरा – 71.33 प्रतिशत
भिलाई नगर – 59.86 प्रतिशत
दुर्ग सिटी – 63.78 प्रतिशत
दुर्ग ग्रामीण – 69.49 प्रतिशत
नवागढ़ – 68.02 प्रतिशत
पाटन – 71.23 प्रतिशत
साजा – 69.01 प्रतिशत
वैशाली नगर – 63.84 प्रतिशत
जांजगीर चांपा – 62.44 प्रतिशत
अकलतरा – 62.12 प्रतिशत
मिलाईगढ़ – 64.23 प्रतिशत
चंद्रपुर – 64.50 प्रतिशत
जैजैपुर – 60.42 प्रतिशत
जांजगीर चांपा – 68.45 प्रतिशत
कसडोल – 62.16 प्रतिशत
पामगढ़ – 60.90 प्रतिशत
सक्ती 56.27 प्रतिशत
कोरबा – 70.60 प्रतिशत
बैंकुठपुर – 76.65 प्रतिशत
भरपुर सोनहत – 79.90 प्रतिशत
कटघोरा – 70.29 प्रतिशत
कोरबा – 58.03 प्रतिशत
मनेंद्रगढ़ – 67.83 प्रतिशत
मरवाही – 71.46 प्रतिशत
पाली तनाखार – 76.49 प्रतिशत
रामपुर – 68.44 प्रतिशत
रायगढ़ – 75.84 प्रतिशत
धरमजयगढ़ – 81.76 प्रतिशत
जशपुर – 72.55 प्रतिशत
खरसिया – 79.97 प्रतिशत
कुनकुरी – 76.14 प्रतिशत
लैलूंगा – 80.89 प्रतिशत
पत्थलगांव – 75.65 प्रतिशत
रायगढ़ – 71.67 प्रतिशत
सारंगढ़ – 70.79 प्रतिशत
सरगुजा – 74.17 प्रतिशत
अंबिकापुर – 70.46 प्रतिशत
भटगांव – 73.98 प्रतिशत
लूंड्रा – 75.62 प्रतिशत
प्रतापुपर – 77.73 प्रतिशत
प्रेमनगर – 74.66 प्रतिशत
रामानुजगंज – 72.96 प्रतिशत
सामरी – 76.37 प्रतिशत
सीतापुर – 71.93 प्रतिशत