शेख मस्ताक……. 3 मई 2024 को पीड़ित प्रार्थी थाना आकर लिखित आवेदन पेसकर रिपोर्ट दर्ज कराया की आरोपी सुरेंद्र लोधी से इंस्टाग्राम में परिचय होने पर मोबाइल से बातचीत करते थे आरोपी सुरेंद्र लोधी सड़क निर्माण कार्य पर काम करने आया था जो मुलाकात होने पर सुरेंद्र लोधी प्यार करता हूं शादी करना चाहता हूं करके प्रेम जाल में फंसा कर माह दिसंबर 2023 से 2 मई 2024 तक लगातार शारीरिक संबंध करते रहा है जिस पर अपराध धारा 361/2024 धारा 376 (2)ढ भादवी 6 pacso एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी सुरेंद्र लोधी उर्फ सोनू पिता मिलन लोधी उम्र 23 साल ग्राम कलाई थाना आरंग जिला रायपुर को 4 मई 2024 को गिरफ्तार कर 15 दिनों के न्यायिक हिरासत में माननीय न्यायालय भेजा गया है! संपूर्ण

कार्यवाही थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम के मार्गदर्शन में सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार बघेल आरक्षक जूगेश पोरते महिला आरक्षक चंद्र किरण सोनकर के द्वारा किया गया है

 

गिरफ्तार आरोपी सुरेंद्र लोधी उर्फ सोनू पिता मिलन लोधी उम्र 23 साल ग्राम कलाई थाना आरंग जिला रायपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!