इंडियन बाज़…रायपुर। ‘नेवता भोज’ आज एक ऐसा शब्द बन गया है जो इन दिनों स्कूली बच्चों के चेहरों पर मुस्कान ला रहा है । शासन की इस सृजनात्मक योजना के अंतर्गत कोई भी नागरिक अपनी स्वेच्छा और ख़ुशी से स्कूली बच्चो के लिए स्कूल परिसर पर स्वादिस्ट, मजेदार और स्वाथ्यजनक ‘भोज’ का आयोजन कर सकते हैं। इसी कड़ी में डॉ. मंजू अग्रवाल, प्राचार्य, नगर माता बिन्नी बाई सोनकर शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट स्कूल (सेजेस) भाटागांव द्वारा ‘नेवता भोज’ 13 मार्च 2024 को ‘नेवता भोज’ का आयोजन किया गया. ‘नेवता भोज’ में अंगूर, केले, जलेबी, और अनेको स्वादिष्ट व्यंजन बांटे गए।
नन्हे विद्यार्थियों के साथ प्राचार्य डॉ. मंजू अग्रवाल, व्याख्याता और सामाजिक कार्यकर्ता श्री बिहारी लाल शर्मा, श्रीमती सोमा साहा (व्याख्याता), श्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा (प्रधानाध्यापक, शासकीय प्राथमिक शाला भाटागाँव ) एवं अन्य शिक्षक एवं विद्यालयीन सदस्य, विद्यार्थियों के साथ बैठकर ‘नेवता भोज’ का लुत्फ़ उठाये। प्राचार्य डॉ. मंजू अग्रवाल द्वारा सभी बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ाई करने तथा अच्छे परिणाम लाने और अपनी प्रतिभा विकसित करने की दिशा में मेहनत करने का आह्वान करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना प्रदान की गई।