शेख मुस्ताक….
रायपुर! ग्रीन आर्मी द्वारा वृक्षारोपण, वाटर हार्वेस्टिंग, जल बचाव , विषय मे एम्स डायरेक्टर लेफ्टीनेंट जनरल श्री अशोक कुमार जिंदल से सौजन्य मुलाकत किया गया। इस दौरान संस्था द्वारा एम्स परिसर में लगाए गए पौधे, वाटर हार्वेस्टिंग, नो प्लास्टिक एवँ आगामी दिनों में नया रायपुर एम्स परिसर में वृक्षारोपण हेतु सारगर्भित चर्चा किया गया। साथ ही पूर्व में टाटीबंध जोन द्वारा लगाए पौधों के विषय मे डायरेक्टर महोदय ने ग्रीन आर्मी का भूरी भूरी प्रशंसा करते रहे उन्होंने कहा संस्था द्वारा लगाए गए पौधे आज वृक्ष का रूप ले लिया है, जो हज़ारों लोगों को राहत प्रदान कर रही है एवँ श्री जिंदल जी ने आगामी दिनों में होने वाले वृक्षारोपण में पूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही। इस अवसर पर
मुख्य रूप से ग्रीन आर्मी अध्यक्ष श्री गुरदीप टूटेजा ब्लूविंग अध्यक्ष मोनिका बागरेचा, वाइट विंग अध्यक्ष रात्रि लहरी, आशीष शर्मा, जोन प्राभारी सुखदेव सिंग भामरा ज़ोन अध्यक्ष पी के तिवारी, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।