शेख मुस्ताक…….
रायपुर…भारतीय जनता ट्रेड यूनियन काउंसिल BJMTUC ने द्वारा सोमवार 27 मई को बिरगांव नगर पालिक निगम के आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। बिरगांव चौड़ी मजदूरों को व्यास तालाब बिरगांव मुख्य मार्ग में जमावड़ा रहता है जिससे आम जनता को आवागमन में बाधा पहुंचती है साथ ही साथ मुख्य मार्ग में होने के कारण अप्रिय घटना घटित होने का अंदेशा बना रहता है।

मजदूरों की उपरोक्त समस्याओं को ध्यान में रखते हुए शीघ्र एक सर्व सुविधा युक्त अहाता जिसमे स्वक्छ पानी वा शौचालय की व्यवस्था हो की मांग की गई। वहीं गर्मियों में मजदूर बस्तियों में पानी की सुचारू व्यवस्था , ब्लॉक पाइप लाइन क्लियर करने, मुख्य मार्ग की साफ सफाई और कचरा वाहनों द्वारा कचरा परिवहन खुली गाड़ियों में परिवहन करने का विरोध किया और कचरा वाहनों को नियमानुसार ढक कर परिवहन करने संबंधित ज्ञापन सौंपा।
निगम आयुक्त ने जन समस्याओं को गंभीरता से लिया और शीघ्र ही निराकरण का आश्वासन दिया।भारतीय जनता मजदूर ट्रेड कौंसिल जिला अध्यक्ष सैय्यद कय्यूम अली, मंडल अध्यक्ष संतोष वर्मा, मंडल महामंत्री गुड्डू सिंह, सतीश पांडे, रमेश वर्मा सहित अन्य संगठन के पदाधिकारीगण मौजूद थे।