रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा चलाए गए निजात अभियान “नशे को ना जिंदगी को हां ”
आजाद चौक थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह से खास बातचीत,
शेख मुस्ताक…….रायपुर छत्तीसगढ़ राजधानी आजाद चौक थाने पर हम पहुंचे वहां हमने देखा कि लगभग 100 ऑटो चालक थाने में नजर आए पूछने पर हमें पता चला कि यहां उच्च निजात नशे के खिलाफ जो मुहिम छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा चलाई जा रही है थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने हमें बताया की ऑटो चालक सारे शहर में घूमकर चौक चौराहे और अपने सवारियों को नशा न करने के लिए एक जागरूकता का एक अच्छा माध्यम बन सकते हैं हम इस विषय में और अधिक जानकारी थाना प्रभारी प्रमोद सिंह से जानने की कोशिश करते हैं की नशे से निजात अभियान कहां तक सार्थक हो सकता है
रायपुर छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा रोकथाम के लिए बड़ा अभियान चलाया गया जिसमें बड़ी संख्या में रायपुर शहर के विभिन्न स्थानों से ऑटो चालक शामिल हुए
सभी का यह कहना था कि आज हम ऑटो वाले इस अभियान का हिस्सा बनकर बहुत ही गर्व महसूस कर रहे हैं क्योंकि लगातार शहर में आए दिन शराब पीकर गाड़ी चलाने से कई दुर्घटनाएं हो रही है कुछ लोग नशे की हालत में गाड़ी चलाते वक्त दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं या किसी अन्य व्यक्तियों को दुर्घटनाग्रस्त करते हैं जिससे गंभीर चोट चोट तो आती ही आती है लोगों की मृत्यु भी हो जाती है, उपचार में काफी पैसे भी लग जाते है,जिस पर ऑटो वालों ने बेहद चिंता जताते हुए कहा कि आज हम रायपुर पुलिस के साथ जुड़कर इस मुहिम का हिस्सा बन रहे हैं हमारे लिए सबसे गर्व की बात है, और ऑटो चालकों ने कहा कि हम शहर के विभिन्न वार्डों में जाकर हमारी गाड़ी में जितने लोग बैठेंगे सवारी के रूप में हम उन्हें भी जागरूक करेंगे और कहेंगे कि नशे का सेवन न करें । निजात मुहिम से जुड़कर नशे के विरुद्ध हम रायपुर पुलिस के साथ है और हमेशा अपनी भागीदारी निभाएंगे समाज के लिए!